बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होममूल प्रश्नमूल प्रश्न9/11 और उसके बाद की दुनिया : डॉ० जावेद ज़फर

9/11 और उसके बाद की दुनिया : डॉ० जावेद ज़फर

-

मसीहुज़्ज़मा अंसारी | इंडिया टुमारो

नई दिल्ली, 11 सितंबर | आज से 19 साल पहले 11 सितंबर 2001 को को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमले ने पूरी दुनिया को खौफज़दा किया था मगर इस हमले को आधार बनाकर न जाने कितने मुल्क तबाह किए गए और आतंकवाद विरोधी क़दम कह कर कई मुल्कों को अस्थिर कर दिया गया.

लगभग दो दशक बाद 9/11 की घटना दुनिया को क्या सन्देश देती है, इसे किस कांस्पिरेसी से जोड़ा जाता रहा है, वर्तमान में इसके प्रभाव पर बात करना कितना महत्वपूर्ण है और दुनिया ने आतंकी हमलों के पीछे कितने मफाद छिपा रखे हैं इसे साझा कर रहे हैं डॉ० जावेद ज़फर.

डॉ० जावेद ज़फर, सेंटर फॉर स्टडी एंड रिसर्च (CSR) के प्रमुख हैं. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 19 साल पहले हुए हमले के बाद की दुनिया और इससे विश्व पर पड़ने वाले प्रभाव पर इंडिया टुमारो की विशेष बात चीत.

Donate

Related articles

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts