बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होमराजनीतिपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत बिगड़ी, फेफड़ों में हुआ संक्रमण

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत बिगड़ी, फेफड़ों में हुआ संक्रमण

-

नई दिल्ली, 19 अगस्त | बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत फेफड़ों में संक्रमण होने के बाद बुधवार को और खराब हो गई। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल की ओर से यह जानकारी दी गई है। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत बिगड़ने के कारण बुधवार को उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। वह पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, ‘‘माननीय श्री प्रणव मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में गिरावट आई है, उनके फेफड़ों में संक्रमण हुआ है।’’ अधिकारियों ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। इससे एक दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि उनके पिता की हालत स्थिर बनी हुई है।

उन्होंने अपने ट्वीट कहा था, ‘‘आप सभी की शुभकामनाओं और डॉक्टर्स के ईमानदार प्रयासों के कारण मेरे पिता की हालत अब स्थिर हैं! उनका स्वास्थ्य नियंत्रण में हैं और उसकी देखरेख की जा रही है! उनके सुधार में सकारात्मक संकेत देखे गए हैं! मैं आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।’’

Donate

Related articles

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts