बुधवार, सितम्बर 18, 2024
होमदर्शनबिहार चुनाव: पप्पू यादव और चंद्रशेखर ने बनाया नया गठबंधन, SDPI और...

बिहार चुनाव: पप्पू यादव और चंद्रशेखर ने बनाया नया गठबंधन, SDPI और बीएमपी भी शामिल

नए गठबंधन में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एम के फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपीआई) और बी पी एल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) शामिल हुई है.

-

इंडिया टुमारो

पटना, 28 सितंबर । बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टियों के गठबंधन और नए समीकरण की ख़बरें आरही हैं. सोमवार को पटना में चार पार्टियों ने मिल कर एक नया गठबंधन बनाया है. पप्पू यादव, चंद्रशेखर आज़ाद, बी पी एल मातंग और एसडीपीआई ने पटना में नए गठबंधन का एलान किया है.

नए गठबंधन में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एम के फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपीआई) और बी पी एल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) शामिल हुई है.

ज्ञात हो कि बिहार चुनाव को देखते हुए कई पार्टियां दूसरी पार्टियों से गठबंधन कर रही हैं. इस क्रम में पिछले हफ्ते असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का बिहार चुनाव के लिए समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के साथ गठबंधन का ऐलान किया था.

नए गठबंधन का ऐलान करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इसे मानवतावादी और सबको लेकर चलने वाला गठबंधन बताया. उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन 30 साल के महापाप को समाप्त करने के लिए बनाया गया है.

पप्पू यादव ने कहा कि उनकी बात राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी हो रही है, उनका भी इस गठबंधन में स्वागत है.

पप्पू यादव ने ये दावा किया है कि दो दिनों में इस गठबंधन में अन्य पार्टियां भी शामिल होंगी. उन्होंने लोजपा और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने की दावत दी है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाश पर राजनीति कर रहे हैं.

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जहां भी न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी, वह वहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बना है.

आजाद ने कहा कि कुछ लोग अहंकार में हैं और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष नहीं करते हैं. इस मौके पर एसडीपीआई के एम के फैजी और बीएमपी से वालमातंग भी मौजूद थे.

Donate

Related articles

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest posts